aapke pados mein ne Manava varg Ki Aurat bimar hai uske paas ilaj ke paise nahin hai aap uski kis Prakar madad kar sakte hain Apne shabdo Mein likhe
Answers
Answer:
मेरे पड़ोस में अगर कोई औरत बीमार हो जाती है और वह मध्य वर्ग से है और उसके पास इलाज के पैसे न हो मैं उसे अस्पताल ले लेकर जाऊंगी और उसका इलाज करवाऊंगी | मनुष्य को जीवन बहुत मुश्किल से मिलता है और मैं बहुत ख़ुशी महसूस करूंगी मैं किसी की मदद के काम आ सकूं | इंसानियत पैसों से बड़ी बात है | इसलिए मैं उसकी मदद करूंगी और जब तक वह ठीक नहीं हो जाती |
Answer:
Helping For Old peoples
is our Duty.
अगर मेरे पड़ोस में मध्यवर्ती औरत है और बीमार है उसके पास इलाज को पैसे नहीं है तो मैं उसे पैसे मुहैया कराऊंगा और उसे पास के अस्पताल में भर्ती करा लूंगा चाहे वह किसी भी वर्क से हो या कितनी भी गरीब हो मेरा यह कर्तव्य बनता है उसे सही सलामत अस्पताल पहुंचाना और उसकी सलामती के लिए चीजें मुहैया करवाना यह सब का कर्तव्य बनता है मैं उसकी बहुत प्रकार में मदद करूंगा जैसे उसे उसके घर से अस्पताल तक ले जाऊंगा और अस्पताल में डॉक्टरों से उसका इलाज करवा लूंगा और दवाइयों के लिए पैसे दूंगा उसके बाद जितने भी दिनों की दवाइयां लगे मैं उसे इतने दिनों की दवाइयां ले कर दूंगा और उसे वापस अपने खर्चे से उसको घर लेकर जाऊंगा और उसे खाने के लिए ताकत लाने के लिए विटामिंस और अनेक प्रकार की पालना कर दूंगा
धन्यवाद
Explanation: