aapke Parivar ki Arthik sthiti Thik Nahin Hai batate Hue chhatravriti Hetu pradhanacharya ko Patra likhiye in Hindi
Answers
Answered by
48
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्य
शा.पूर्व माध्यमिक शाला
रायपुर
विषय:- आर्थिक स्थिति खराब होने से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र।
महोदया,
सविनय निवेदन है कि,मै आपकी शाला का कक्षा 8 वी का निर्धन छात्र हूं । मेरे पिता जी एक रेस्टोरेंट में चौकीदार का काम करते है । जिनकी महीने का वेतन 2000₹. है । मेरे आलावा मेरे दो भाई, बहन भी है । जिससे मेरे घर की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है।मेरे पिता जी के आलावा और कोई भी काम करने नहीं जाता है ।
अत:- महोदया से निवेदन है कि मेरे घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मेरा छात्रवृति में वृध्दि करने की कृपा करे।
धन्यवाद
दिनांक
२/०७ २०१९। आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम:-
aryan6450:
nice ans
Similar questions