Hindi, asked by aryamalik76751, 8 months ago

Aapke Pitaji Jis factory Mein kam karte the vah factory sealing Ke Karan band ho gai hai aise Mein Apne Aap Ke Pitaji Sab Parivar Gaon Ja Rahe Hain Aise Mein pradhanacharya Ji ko Vidyalay chhodane ka Patra mangte Hue Patra likhiye

Answers

Answered by bhatiamona
11

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी स्कूल ,

चंडीगढ़ सेक्टर 23 ,  

दिनांक-3-09-2020  

विषय : प्रधानाचार्य को एक आवेदन - पत्र जिसमें विद्यालय परित्याग - प्रमाण पत्र निर्वत करने का अनुरोध पत्र  |

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का छात्र हूँ । मेरा नाम रोहित है| मैं

बारवीं बी का छात्र हूँ | मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे पिता जिस फैक्ट्री में काम करते थे वह फैक्ट्री सीलिंग के कारण बंद हो गई है मैं अपने पिता जी के साथ सव परिवार के साथ गाँव जा रहे है , इसलिए मुझे यह विद्यालय भी छोड़ना पड़ेगा|  मेरी आपसे प्रार्थना है की मुझे विद्यालय परित्याग - प्रमाण पत्र निर्वत करें , ताकी मैं अपनी आगे की पढ़ाई जरी रख सकूं और आगे  विद्यालय में दाखिला ले सकूं | आप से निवेदन है की आप मुझे विद्यालय परित्याग - प्रमाण पत्र जल्दी से दिया जाए | आपकी महान  कृपा होगी|

धन्यवाद |

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

नाम -रोहित

रोल नंबर -08

कक्षा-बारवीं बी

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

ग) कक्षा का विभाग बदलने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखें ।​

https://brainly.in/question/10948984

Similar questions