Aapke sapno ka bharat kaisa hona chahiye?
Answers
मेरे सपनों के भारत में समाज की कुरीतियाँ नहीं होंगी। सबके लिए सब प्रकार की सुविधायें होंगी। सबसे पहले बच्चों के लिए सभी सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। सब बच्चों को पढ़ने का अवसर मिलेगा। विद्यालयों में बच्चों के लिए दोपहर के खाने का प्रबंध होगा।
महिलाओं के लिए उचित सेवायें उपलब्ध होंगी। ऐसी नीतियाँ अपनायी जायेंगी जिससे प्रत्येक घर में नारी को उचित स्थान मिलेगा। समाज में महिलाओं और पुरुषों को बराबर स्थान मिलेगा और किसी का शोषण नहीं होगा।
समाज में भेद भाव, ऊँच नीच की भावनाओं का कोई स्थान नहीं होगा। सबको रोज़गार मिलेगा और कोई भूखा नहीं रहेगा। सरकार बिना किसी भेद भाव के सब लोगों के लिए काम करगी और सबके जीवन को सुखी बनाने का प्रयास करेगी।
आपके सपनों का भारत कैसा होना चाहिए? ... भ्रष्टाचार, कारी व बेरोजगारी का नामोनिशान तक भारत में न हो। सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर रहें, सांप्रदायिक एकता का भाव है। देश विज्ञान, शिक्षा, योग, व्यापार-उद्योगों के क्षेत्र में, अधिक-से-अधिक उन्नति करें।