Hindi, asked by 9636674141, 11 months ago

aapke school mein Hue Mele ke upar Ek Patra likhen​

Answers

Answered by tsaini67890
1

Answer:

आप सभी को मेरा नमस्कार ।

Explanation:

आंसर ।

सुधा

नई कॉलोनी

जबलपुर

दिनाक: 16.02.2020

प्रिय लता

नमस्ते।।

आशा है तुम वहाँ खुश होंगी। कल हमारे विधालय में बाल मेला आयोजित करा गया था। हमलोगों को बहुत आनंद आया। सुबह जल्दी उठकर हमलोग विधालय पहुँच गए। हमारी अध्यापिका जी ने हमलोगों को मेले के बारे में बताया फिर अपने साथ घुमाने ले गयी।

सबसे पहले हमलोगों ने खेलो की स्टोल पर खेल खेले।उसके बाद हमलोग जायंद व्हील पर बैठे। पहले मुझे डर लगा पर बाद में सब के साथ मुझे भी मजा आया।

उसके बाद हमलोगों ने बन्दर का नाच देखा और हाथी पर अपने विधालय की सेर करी। फिर अध्यापिका जी ने हमलोगो को गोल गप्पे और कुल्फी खरीदकर दी। सब खाकर बड़ा आनंद आया।

अगर तुम भी साथ में होती तो दुगुना मजा आता।

प्यार सहित

तुम्हारी बहन

सुधा।

mark as brainlist........

Answered by Anonymous
3

\huge\sf\underline{\pink{A}\blue{N}\orange{S}\purple{W}\red{E}\green{R}}

आंसर ।

सुधा

नई कॉलोनी

जबलपुर

दिनाक: 16.02.2020

प्रिय लता

नमस्ते।।

आशा है तुम वहाँ खुश होंगी। कल हमारे विधालय में बाल मेला आयोजित करा गया था। हमलोगों को बहुत आनंद आया। सुबह जल्दी उठकर हमलोग विधालय पहुँच गए। हमारी अध्यापिका जी ने हमलोगों को मेले के बारे में बताया फिर अपने साथ घुमाने ले गयी।

सबसे पहले हमलोगों ने खेलो की स्टोल पर खेल खेले।उसके बाद हमलोग जायंद व्हील पर बैठे। पहले मुझे डर लगा पर बाद में सब के साथ मुझे भी मजा आया।

उसके बाद हमलोगों ने बन्दर का नाच देखा और हाथी पर अपने विधालय की सेर करी। फिर अध्यापिका जी ने हमलोगो को गोल गप्पे और कुल्फी खरीदकर दी। सब खाकर बड़ा आनंद आया।

अगर तुम भी साथ में होती तो दुगुना मजा आता।

प्यार सहित

तुम्हारी बहन

सुधा

Similar questions