Aapke Shehar Mein Ek pradarshani Lagi Thi uska varnan karte hue Apne Mitra ko Patra likhiye aur yah bhi bataiye ki is Prakar ki pradarshani ki kya upyogita hoti hai
Answers
Answer:
प्रिय मित्र अरूण,
कल मैं नेहरु साइंस सेटर गया था। वहां पर एक बहुत बड़ी वैज्ञानिक प्रदर्शनी लगी थी।
प्रदर्शन में विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नये-नये आविष्कारों का प्रदर्शन गया था। विज्ञान से संबंधित अनेक उपयोगी पुस्तके भी उस प्रदर्शनी में थीं।
तरह तरह के आधुनिक उपकरणों का भी प्रदर्शन किया गया था।
तकनीक और विज्ञान के क्षेत्र में क्या-क्या नये आविष्कार और अनुसंधान हो रहे हैं इस विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया था। मुझे उस विज्ञान प्रदर्शनी में बहुत उपयोगी जानकारी प्राप्त हुई।
मुझे मालुम है कि तुम्हें भी विज्ञान में अत्याधिक रुचि है। इसलिये मैं तुम्हें ये पत्र लिख रहा हूँ कि एक दिन का समय निकाल कर हमारे शहर आओं फिर साथ में उस प्रदर्शनी में चलेंगे। प्रदर्शनी अभी 12 दिन और तक चलेगी। कल तीसरा ही दिन था।
मुझे आशा है कि तुम्हे काफी उपयोगी जानकारी प्राप्त होगी।
तुम्हारा मित्र
अशोक
Answer:
प्रिय मित्र रामचंद्र,
नमस्ते।
तुमने कई बार दिल्ली आने के लिए लिखा, पर आए नहीं। इस पत्र को पाते ही तुम दिल्ली के लिए चल पड़ना, क्योंकि यहाँ प्रगति मैदान में पुस्तकों की एक अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी लगी हुई है। यहाँ 400 से अधिक प्रकाशकों ने स्टॉल लगाए हुए हैं। यहाँ तुम्हें सभी प्रकार की और हर विषय मी पुस्तक मिल जाएगी। लोग यहाँ आकर बड़े चाव से पुस्तकें खरीदते हैं।
प्रिय मित्र! पिछली बार जब तुम मिले थे, तो ऑक्सफोर्ड की हिंदी-अंग्रेज़ी का शब्दकोश खरीदना चाहते थे। वह शब्दकोश तुम्हें यहाँ पुस्तक-प्रदर्शनी में बहुत ही रियायती दर पर मिल जाएगा।
यहाँ इंग्लैण्ड, अमेरिका, रूस, जापान, पाकिस्तान आदि अनेक देशों के स्टॉल भी देखने योग्य हैं। इन्हें देखकर तुम्हें अत्यधिक आनंद आएगा। अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारा मित्र,
रामप्रताप पचौरी
i hope this will help for u
PLZ MARK ME AS BRAINLIST.