Aapke Vidyalay Mein aayojit Christmas Mele ke Vishay Mein Apne Mitra ko Patra likhen Anubhav batate Hue Apne Mitra ko Patra in Hindi
Answers
क्रिसमस मेले के बारे में बताते हुए मित्र को पत्र
लोदी कॉलोनी,
कानपुर,
उत्तर प्रदेश
29 दिसंबर, 2019
प्रिए मित्र,
मुझे तुम्हारा कल पत्र प्राप्त हुआ तथा यह जानकर बहुत हर्ष हुआ कि तुम कुशल मंगल हो तथा तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है। मैं भी यहां ठीक हूं।
तुमने अपने पत्र में जिक्र किया था कि तुम मेरे स्कूल में आयोजित हुए क्रिसमस मेले के बारे में जानने को उत्सुक हो। मेरे विद्यालय में क्रिसमस के एक दिन पहले मेले का आयोजन किए गए था। पूरे विद्यालय को सुंदर तरीके से सजाया गया था। एक बड़ा सा क्रिसमस ट्री भी लाया गया था। चारों तरफ गुब्बारे आदि थे। संता भी उस मेले में उपस्थित था। मैंने इस मेले में बहुत मजे किए।
उम्मीद है तुम्हे यह जानकर खुशी हुई होगी। तुम भी अपने अनुभव साझा करना।
तुम्हारा मित्र,
रोहन
Aapke Vidyalay Mein aayojit Christmas Mele ke Vishay Mein Apne Mitra ko Patra likhen Anubhav batate Hue Apne Mitra ko Patra in Hindi
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
हेलो रूचि ,
हेलो रूचि , आशा करती हूँ तुम भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है , साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है |
इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें हमारे विद्यालय में क्रिसमस मेले का आयोजन किया था | विद्यालय में सभी पेड़ो को बहुत अच्छे से सजाया था | विद्यालय में बहुत सारे स्टाल लगाए थे| सारा विद्यालय बहुत अच्छे से सजाया हुआ था | हम ने बहुत मस्ती की और मजे किए | मुझे आज विद्यालय में क्रिसमस के मेले में बहुत मज़ा आया | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी | अपना ध्यान रखना |
तुम्हारी सहेली,
कविता शर्मा |