aapke Vidyalay Mein aayojit hone wale summer camp ke bare mein notice likhiye in Hindi ( according to 5th class student)
Answers
Explanation:
इस बार मुझे बहुत खुशी हो रही है कि इस बार गर्मी के छुट्टी में हमारे विद्यालय पर एक समर कैंप आयोजित किया गया है जहां पर बहुत सारे स्कूल के बच्चे भाग ले रहे हैं इस कैंप पर बहुत कुछ सिखाया जा रहे हैं गरीब बच्चों को भी इस कैंप में बुलाया गया है और उनको प्रशिक्षण देने के लिए भी रखा गया है।
इस कैंप की खासियत है कि इस कैंप पर बहुत जरूरी जरूरी मुद्दों के विषय में ही काम को रखा गया सर्वप्रथम पानी के ऊपर कैंपिंग है कि किस तरह हम दूरदराज के क्षेत्रों में जाकर कैंपिंग कर सकता है और लोगों को पानी के जागरूकता के बारे में बता सकते थे कि सदा पानी बचाकर पानी को सुरक्षित करें।
इसके अलावा पेड़ पौधों के बारे में भी कैंपिंग की जा रही है कि कैसे आप अपने पेड़-पौधों को सुरक्षित करें में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पृथ्वी को कैसे बचाएं।
लड़कियों के लिए खासकर की डिजाइनिंग की कंपनी है कि किस तरह वह अपने कपड़ों पर डिजाइन कर दो अपने कपड़ों को सुंदर बना सकती हैं।
इसके अलावा डांस म्यूजिक ड्राइंग इत्यादि के भी कैंपिंग लगे हुए हैं।
सचमुच मुझे अपने स्कूल के इस कैंपेन से बहुत खुशी मिल रही है।
hope it's helpful to you dear