Hindi, asked by shaimafatima21, 9 months ago

aapke vidyalaya main varshik khel diwas ka aayogan kiya gaane wala hai. aap vidyalaya ke khel sachiv ki padh par hai. vidyaartiyo ko samast jaankari dete huye ek suchna lekhiye.

Answers

Answered by veenabais
2

Answer:

पावटा ग्रामीण. टोरडा गुजरान में खेल प्रतियोगिता के दौरान अपनी प्रतिभाओं का परिचय देती छात्राएं।

भास्कर न्यूज | पावटा ग्रामीण

टोरडा गुजरान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को मेजर ध्यान चन्द की याददाश्तमें खेल महोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा जयपुर जिला देहात के महामंत्री लीलाराम गुर्जर ने कहा कि जिस प्रकार जीवन में शिक्षा की जरूरत है उसी तरह जीवन में खेलो का भी होना बहुत जरूरी है, खेलो के बिना जीवन अधुरा है। प्रधानाचार्य नन्दलाल मीणा ने कहा कि शारीरिक विकास के लिए जीवन में खेल बहुत जरूरी है। इस दौरान विद्यालय में अनेक खेल की प्रतियोगिताए की गई। जिसमें छात्रों के अलावा छात्राओं ने भी अनेक खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभाओ का परिचय दिया।

खेल दिवस पर खेला कबड्डी का मैच

बाड़ीजोड़ी | पीथलपुर के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। प्रधानाध्यापक मंगेश कुमार ने बताया खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने पर बल दिया । शारीरिक शिक्षक रामजीलाल स्वामी व विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता हुई जिसमें कक्षा 12 की छात्राओं ने कक्षा 10 की छात्राओं को 9 अंक के अंतर से हराया।

स्वीप कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता

कोटपूतली | स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को क्षेत्र के सरकारी स्कूलो में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बालकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। एसडीएम ज्योति मीणा ने बताया कि गूंदका स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल, गोपालपुरा सीनियर सेकंडरी स्कूल, मलपुरा सीनियर सेकंडरी स्कूल, शुक्लाबास सेकंडरी स्कूल, कल्याणपुरा कला सेकंडरी स्कूल, खड़ब सीनियर सेकंडरी स्कूल व कूजोता सेकंडरी स्कूल में खेल प्रतियोगिताएं हुई। युवा विद्यार्थियों को मतदान के महत्व एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी दी। दूसरी और सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व ईवीएम के साथ वीवीपैट के प्रयोग की कार्यशाला मे बीएलओ व सुपरवाईजर्स को जानकारी दी गई।

खेल दिवस के रूप में मनाया मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस

बांसखो। राजपुरा पातलवास स्थित राउमावि में बुधवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। विद्यालय में कबड्डी, कुश्ती व दौड़ आदि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि खेलों के माध्यम से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और

Similar questions