aapke vidyalaya mein har saptah hone wali jeevan kaushal sabha tatha vidyarthi jeevan mein uski upyogita siddh karte hue apne mitra ko ek patra
Answers
आपके विद्यालय में हर सप्ताह होने वाली जीवन कौशल सभा तथा विद्यार्थी-जीवन में उसकी उपयोगिता सिद्ध करते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।
विकास नगर सेक्टर-1,
शिमला,
171001,
हेलो अमीत ,
हेलो आदित्य , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है , साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है | इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें विद्यालय में हर सप्ताह होने वाली जीवन कौशल सभा तथा विद्यार्थी-जीवन में उसकी उपयोगिता के बारे में बताना चाहता हूँ|
हमारे विद्यालय में सप्ताह होने वाली जीवन कौशल सभा होती है, जिस में हमें जीवन में हमें सकारात्मक सोच रखने के बारे में बताया | हमें महान व्यक्तियों के जीवन के बारे में बताया, जिन्होंने अपने जीवन में मेहनत करके आगे बढ़े है और अपना लक्ष्य प्राप्त किए है| हर सप्ताह प्रतियोगिता आयोजन किया जाता है , जिससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है| विद्यार्थी-जीवन में यह हमारे लिए बहुत उपयोगिता सिद्ध होती है| इससे हमें बहुत सारा ज्ञान मिलता है| हमें सब के साथ बात करने का अपने विचार एक-दुसरे के साथ बाँटने को मिलते है| सब से मिलना और प्रतियोगिता में भाग लेना हमारे लिए बहुत जरूरी इससे हमारा डर भी भाग जाएगा और हिम्मत भी मिलेगी|
तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा | अपना ध्यान रखना |
तुम्हारा मित्र,
रोहित शर्मा |
Read more
https://brainly.in/question/12651042
पुरस्कार मिलने पर दोस्त को बधाई देते हुए पत्र लिखिए|
आपके विद्यालय में हर सप्ताह होने वाली जीवन कौशल सभा तथा विद्यार्थी-जीवन में उसकी उपयोगिता सिद्ध करते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।
विकास नगर सेक्टर-1,
शिमला,
171001,
हेलो अमीत ,
हेलो आदित्य , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है , साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है | इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें विद्यालय में हर सप्ताह होने वाली जीवन कौशल सभा तथा विद्यार्थी-जीवन में उसकी उपयोगिता के बारे में बताना चाहता हूँ|
हमारे विद्यालय में सप्ताह होने वाली जीवन कौशल सभा होती है, जिस में हमें जीवन में हमें सकारात्मक सोच रखने के बारे में बताया | हमें महान व्यक्तियों के जीवन के बारे में बताया, जिन्होंने अपने जीवन में मेहनत करके आगे बढ़े है और अपना लक्ष्य प्राप्त किए है| हर सप्ताह प्रतियोगिता आयोजन किया जाता है , जिससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है| विद्यार्थी-जीवन में यह हमारे लिए बहुत उपयोगिता सिद्ध होती है| इससे हमें बहुत सारा ज्ञान मिलता है| हमें सब के साथ बात करने का अपने विचार एक-दुसरे के साथ बाँटने को मिलते है| सब से मिलना और प्रतियोगिता में भाग लेना हमारे लिए बहुत जरूरी इससे हमारा डर भी भाग जाएगा और हिम्मत भी मिलेगी|
तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा | अपना ध्यान रखना |
तुम्हारा मित्र,
रोहित शर्मा |