Hindi, asked by marry4498, 1 year ago

aapke Vidyalaya Mein Shramik Divas Dhoom Dhaam se Manaya Gaya uska varnan karte hue Apne Mitra ko Patra likhe in Hindi​

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

विकास नगर शिमला  

हिमाचल प्रदेश  

दिनांक 2 मार्च, 2019

प्रिय राहुल,

 हेलो  राहुल आशा करता  हूँ तुम  ठीक होगे । इस पत्र के माध्यम से मैं यह बताना चाहता हूँ की हमारे विद्यालय में 1 मई को श्रमिक दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया | विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.संतोष  शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी निशांत शर्मा और अन्य अध्यापकों ने अपने विद्यालय के सभी श्रमिकों को उनके परिश्रम व योगदान के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें श्रमिक दिवस की बधाई दी। इस मौके सभी ने श्रमिकों को बधाई कार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया। प्रशासनिक अधिकारी निशांत शर्मा की ओर से सभी श्रमिकों के बीच मिठाई बांटी गई। बाकी सब मिलने पर बताऊंगा और अपना ख्याल रखना । जल्दी मिलते है |

तुम्हारा दोस्त,    

राकेश शर्मा |

Similar questions