Hindi, asked by godhulirajak, 1 year ago

aapke
Vidyalaya Mein Van Mahotsav Manaya Gaya Hai Iski Jankari dete Hue Apne Mitra ko Patra likhe​

Answers

Answered by TheCommando
125

34 - विजय नगर,

जोधपुर (राज)।

दिनांक: 27 मार्च, 20xx

प्रिय मित्र,

मैं यहाँ सकुशल हूँ। आशा करती हूँ कि तुम भी सकुशल हो। पिछले सप्ताह हमारे विद्यालय में वन उत्सव मनाया गया। वन उत्सव के अवसर पर विद्यालय में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने उसमे बढ़-चढ़ का भाग लिया। विद्यालय में हमें वन की महत्वता बताई गई। हमें पर्यावरण और वनों की रक्षा कैसे करनी है ये भी सिखाया गया।

मैनें और मेरे मित्रों ने अध्यापकों के साथ मिलकर पूरा विद्यालय सजाया। विद्यालय के बगीचे में हमने नए पौधें भी लगाए। जिन विद्यार्थियों प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया उन सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी मिला।

इस तरह हमारे विद्यालय ने वन उत्सव का आयोजन कर विद्यार्थियों का ध्यान वन और उसकी सुरक्षा की और जागृत किया।

अंकल और आंटी को मेरा प्रणाम।

तुम्हारी सखी,

नाम:

Answered by aditipurohit1630
18

Answer:

this is the answer I think this help you

Attachments:
Similar questions