aapke Vidyalaya Mein Van Mahotsav Manaya Gaya Jisme aapki sakariya Bhumika Rahi se batate Hue Apne Mitra ko Patra likhiye
Answers
Answered by
22
Answer:
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
प्रिय कृष्ण ,
हेलो कृष्ण कैसे हो | आशा करता हूँ तुम ठीक होंगे | इस पत्र के द्वारा मैं तुम्हें अपने विद्यालय में आयोजित | वन महोत्सव समारोह के बारे में बताना चाहता हूँ | वन महोत्सव के दौरान हमारे विद्यालय में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया | मैंने वन महोत्सव समारोह बहुत काम किया | सब को तैयार किया और सब की मदद की इस महोत्सव समारोह के लिए मुझे बहुत मज़ा आया |हमारी कक्षा के सभी छात्रों ने एक-एक पौधा लगाया व हर रोज़ उसे पानी देने तथा उसका पालन-पोषण करने की शपथ ली | सभी अध्यापकों ने भी वृक्षारोपण को प्रोत्साहित किया | आप भी वृक्षारोपण करना और उसका ख्याल रखना |
आपका मित्र,
संजीव |
Similar questions