aapki passbook kho gai hai.iski jaankari dete huae bank aadhikari ko patra likhiye in hindi
Answers
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक
सदर बाजार,
भोपाल
विषय – नए पासबुक के लिए आवेदन
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि मेरा आपके बैंक में बचत खाता है जिसकी संख्या 20250508291 है. विगत माह में बैंक से कार्य पूर्ण कर के घर जा रहा था तब रास्ते में कहीं पासबुक गिर गई है. पासबुक ना होने के कारण मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मैं अपने खाते संबंधी लेन-देन से अभिनज्ञ हूं.
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे नई पासबुक प्रदान करने की कृपा करें. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.
धन्यवाद !
भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर : अपने sign
《《《 Assalamu Alaykum 》》》
★ Here is your answer ★
सुनील गुप्ता
नई जबलपुर कॉलोनी
सेवा में,
प्रबंधक बैंक ऑफ़ बरोदा
दिनांक: 12.4.15
आदरणीय महोदय,
विषय – नए पासबुक के लिए आवेदनमहोदय,विनम्र निवेदन है कि मेरा आपके बैंक में बचत खाता है जिसकी संख्या XYZ है. विगत माह में बैंक से कार्य पूर्ण कर के घर जा रहा था तब रास्ते में कहीं पासबुक गिर गई है. पासबुक ना होने के कारण मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मैं अपने खाते संबंधी लेन-देन से अभिनज्ञ हूं.
है. विगत माह में बैंक से कार्य पूर्ण कर के घर जा रहा था तब रास्ते में कहीं पासबुक गिर गई है. पासबुक ना होने के कारण मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मैं अपने खाते संबंधी लेन-देन से अभिनज्ञ हूं.अतः आपसे निवेदन है कि मुझे नई पासबुक प्रदान करने की कृपा करें. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.
आपकी सेवा मे
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर : अपने