Hindi, asked by sindhuja2005, 1 year ago

aapko sarvshresth vakta ka puraskar mila hai iski jankari dete hue maa ko patr

Answers

Answered by prince700
1
सेवा में,

कार्यकारी इंजीनियर महोदय,

टेलीफोन ऐक्सचेंज

विकासपुरी, दिल्ली ।

विषय : टेलीफोन नं. 65659827 को ठीक कराने हेतु पत्र ।

मान्यवर,

मैं विकासपुरी के मकान नं. 250/ई का निवासी हूँ तथा मेरे यहाँ 65659827 संख्या का टेलीफोन लगा हुआ है । मैं एक होम्योपैथिक डॉक्टर हूँ तथा मैंने घर पर भी क्लीनिक खोल रखा है । मेरे यहाँ प्रतिदिन कई रोगी निरीक्षण हेतु आते हैं । कितनी ही बार रोगियों को फोन पर भी मुझसे समय लेना पड़ता है । ऐसे में टेलीफोन खराब होने के कारण सभी को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

मैं आपका ध्यान उपरोक्त टेलीफोन की ओर केन्द्रित करना चाहता हूँ जो पिछले 20 दिनों से खराब पड़ा है । इसके विषय में मैं कई बार शिकायतें लिखवा चुका हूँ तथा तीन बार पत्र भी लिख चुका हूँ । एक उच्च अधिकारी से भी मेरी बात हुई थी, जिन्होंने दो-तीन दिनों से टेलीफोन ठीक कराने का आश्वासन दिया था परन्तु इस बात को एक सप्ताह हो चुका है, परन्तु अभी तक भी मेरा टेलीफोन खराब ही है ।

अत: मेरा आपसे अनुरोध है कि आप व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर उसे ठीक कराने की व्यवस्था करें । मैं टेलीफोन खराब होने के कारण बहुत परेशान हूँ । यदि आप मेरा फोन जल्द ठीक कराने की कृपा करेंगे, तोमैं सदा आपका आभारी रहूँगा ।

सधन्यवाद ।

Similar questions