Hindi, asked by zainab9996, 1 year ago

aapko suchna Mili hai ki aapke Mitra ke Ghar mein Aag lag Jane se sab kuch jal gaya hai aisi sthiti mein Apne Mitra ko ek santvana Patra likhiya

Answers

Answered by Priatouri
15

मित्र को सांत्वना पत्र

Explanation:

बी ब्लॉक,  

जनकपुरी,  

नई दिल्ली - 110058

प्रिय मित्र राम,मुझे कल ही तुम्हारा पत्र मिला जिसमे तुमने लिखा था कि तुम्हारे घर में आग लग गई जिस वजह से तुम्हारे घर का सब सामान जल कर ख़ाक हो गया। मुझे यह पढ़कर बहुत दुःख हुआ । मैं तो तुम्हे यही कहना चाहूंगा कि ऐसी परिस्तिथि में तुम खुद को और बाकी सबको सम्भालो। बेशक धन सम्पति का दुःख बहुत बड़ा है पर तुम इसे अपनी खुशकिस्मती समझो कि तुम सब कि जान तो बच गई । अपना ख्याल रखना मुझे छुट्टी मिलते ही मैं तुमसे मिलने अवशय आऊंगा ।

तुम्हारा मित्र  

राजन

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

brainly.in/question/10720246

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

brainly.in/question/1657220

Similar questions