Hindi, asked by shubhanshuy, 11 months ago

aapna chota bhai ko bachat ka mahatva batata hua pattar likho Plz answer my questions

Answers

Answered by afreen786n
22
GOOD MORNING


पता: ...........

दिनांक: ...........

 

प्रिय भाई राघव,

बहुत प्यार!

बहुत दिनों से तुम्हारा पत्र नहीं आया। इसका क्या कारण है? मुझे पूरी आशा है कि तुम पढ़ाई में पूरा परिश्रम कर रहे होगे। अपनी पढ़ाई के पूरे हाल से मुझे सूचित करना l

जीवन में  अथवा संचय का उतना ही महत्व है जितना कि आमदनी का कितनी ही अधिक हो परंतु यदि उसमें संचय की प्रवृत्ति नहीं है तो उसे समय-समय पर अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है l
अपने छात्र जीवन में जो विद्‌यार्थी समय के महत्व को नहीं समझते हैं अपितु व्यर्थ में अपना समय गँवाते हैं वे जीवन पर्यंत कष्ट पाते हैं । वहीं दूसरी ओर वे छात्र जो समय को व्यर्थ नहीं गँवाते अपितु उसके महत्व को समझते हुए अपना सारा ध्यान अपनी शिक्षा व अपने व्यक्तित्व के विकास पर केंद्रित करते हैं वही आगे चलकर डॉक्टर, इंजीनियर या उच्च पदों पर आसीन होते हैं और एक गौरवान्वित व सफल जीवन व्यतीत करते हैं 


पैसे अथवा धन की बचत ही महत्वपूर्ण है, आवश्यक नहीं; मनुष्य अनेक रूपों में जीवन में बचत कर सकता है । समय अत्यंत महत्वपूर्ण है । एक बार गुजरा हुआ समय दुबारा वापस नहीं लौटता है । अत: मनुष्य के लिए समय की बचत व उसके महत्व को समझना अत्यंत आवश्यक


मनुष्य के दैनिक जीवन की थोड़ी-थोड़ी बचत भी भविष्य में बड़ी राशि बन जाती है जिससे वह अपने सपनों को साकार कर सकता है अथवा कठिनाइयों के दौर में उनका सहारा ले सकता है । एक-एक करके लौख रुपए बनाना, एक साथ एक लाख रुपए पाने की तुलना में अधिक आसान व सहज है ।

वे व्यक्ति जो बचत को महत्व नहीं देते हैं वे प्राय: धन के अभाव में जीते हैं । आज सभी बड़ी कंपनियाँ भी छोटी-छोटी बचतों को प्रोत्साहन देती हैं । सभी प्रमुख कार्यालयों में आर्थिक प्रबंधन हेतु अलग विभाग होता है जो अपने कार्यालय की आमदनी के साथ बचत का भी लेखा-जोखा रखता है ।

आशा है कि तुम्हे बचत की महत्व के बारे मे समझ आ गया होगा । अपना ध्यान रखना ।

तुम्हारी बहन
आफरीन


afreen786n: hiii
afreen786n: how r u yarr
afreen786n: mujhe bhul gaye na :-(
afreen786n: subhanshu bhaia happy raksha bandhan
afreen786n: apni behen ko bhool gaye and aur wish v nahi kiye
afreen786n: :-(
afreen786n: aap to sach much main mujhe bhul gaye
afreen786n: :-(
afreen786n: hiii
Answered by anandsamriddhi4
1

Explanation:

this is the anwer of your questions pls follow

Attachments:
Similar questions