Hindi, asked by ritikagupta5070, 5 months ago

Aapne aaspas/parivesh mai ghtit hone vali samajh vighatak ghtanao ki roktham se sambhandhit aapna mat prastut kijiye

Answers

Answered by Asthasingh7
1

Answer:

हम अपने आसपास समाज में अनेक ऐसी बांटने वाली घटनाएं देखते हैं जो समाज को विघटित करती है।

लोगों को धर्म के नाम पर बांटती हैं।

जाति के नाम पर बांटती हैं।

अमीरी-गरीबी के नाम पर बांटती हैं। भाषा के नाम पर बांटती है।

हमें ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए तथा समाज में ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए, जो ऐसी प्रवृत्तियों को बढ़ावा देते हैं। लोगों को हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई के नाम पर लड़ाते हैं। ऊंची जाति व नीची जाति के नाम पर बांटने की कोशिश करते हैं। अमीरी-गरीबी का भेदभाव करते हैं या फिर भाषा के नाम पर लड़ाते हैं। क्षेत्रीयता के नाम पर लड़ाते हैं, अपनी नफरत फैलाते हैं। राज्य के नाम पर बांटते हैं। ऐसे लोगों को समाज में पनपने ना देना ही सही उपाय है। समाज आपसी सौहार्द्र कायम रहे इसके लिये जागरुकता फैलानी आवश्यक है। समाज के ऐसे प्रबुद्ध लोगों को आगे आकर समाज विघटनकारी तत्वों से लोगों को दूर रखने का प्रयत्न करना चाहिये।

I hope it helps you plz mark me as a brainliest

Similar questions