Aapne vidyalay me jis karekaram ka sanchalan kiya uska varnan 600-800 sabh tak kare.
Answers
Answer:
❤. HOPE THIS WILL HELP YOU BUDDY....
MARK ME AS A BRAINILIEST AND SUPPORT ME....☺️☺️☺️☺️
Answer:
मंच संचालन करना किसी कला से कम नहीं है । जिस प्रकार से माला का धागा मोती के सभी दानों को एकत्रित करके रखती है, उसी प्रकार संचालन कर्ता अनेक कार्यक्रमों को क्रम पूर्वक संचालित करता है व दर्शकों को अपने कार्यक्रमों से जोड़ कर रखता है । आप मंच संचालन को कठिन कार्य न समझकर अपितु एक सामान्य प्रक्रिया समझकर इस कार्य को करें । बस अपको योजना के तहत कार्य करना होगा । इस पोस्ट में मंच संचालन के विषय पर ही चर्चा की गई है ।
. पूर्व नियोजित संचालन-
जिस संचालन की रूपरेखा पहले से योजनाबद्ध तरीके से निर्धारित हो, उसे पूर्व निर्धारित संचालन कहते हैं, जैसे- वर्षिक उत्सव, स्वतन्त्रता दिवस, गणतन्त्र दिवस आदि पर होने वाले संचालन ।
2. तात्कालिक संचालन-
बिना किसी पूर्व योजना व पूर्व अनिर्धारित समय के जो संचालन किया जाए वह तात्कालिक संचालन कहलाता है, जैसे- किसी अधिकारी या नेता आदि के अनिर्धारित निरीक्षण आदि पर होने वाला संचालन ।