Hindi, asked by naiksuresh504, 1 month ago

आरंभिक खडी बोली गद्य के कौनसे दो आधार स्तंभ फोर्ट विलियम कालेज में भाषा मुंशी के रूप में नियुक्त थे
(A) ईशाअल्ला खाँ
(B) राजा लक्षमण सिंह
(C) ईशाअल्ला खाँ और मुंशी सदासुखलाल
(D) लल्लू लाल और सदल मिश्र

Answers

Answered by bhatiamona
1

आरंभिक खडी बोली गद्य के कौनसे दो आधार स्तंभ फोर्ट विलियम कालेज में भाषा मुंशी के रूप में नियुक्त थे ?

इसका सही जवाब है :

(D) लल्लू लाल और सदल मिश्र

स्पष्टीकरण :

आरंभिक खडी बोली गद्य के कौनसे दो आधार स्तंभ फोर्ट विलियम कालेज में भाषा मुंशी के रूप लल्लू लाल और सदल मिश्र नियुक्त थे |

आरंभिक खडी बोली के मुंशी सदासुखलाल लेखक ने निसार उपमान से उर्दू में भी साहित्य-रचना की थी |

खड़ी बोली हिन्दी की प्रथम गद्य रचना भाषा योगवासिष्ठ माना गया है |

Similar questions