आर्कियोप्टेरिक्स योजक कड़ी है
(अ) पीसीज व एम्फिबिया के मध्य
(ब) रेप्टीलिया व ऐवीज के मध्य
(स) ऐवीज व मेमेलिया के मध्य
(द) एम्फिबिया व रेप्टीलिया के मध्य ।
Answers
Answered by
0
Answer:
2nd option
Explanation:
Answered by
0
सही जवाब है...
(ब) रेप्टीलिया व ऐवीज के मध्य
Explanation:
योजक कड़ी से तात्पर्य ऐसे जंतुओं से है, जिनमें दो वर्ग के प्राणियों के गुण पाए जाते हैं और इस तरह होने योजक कड़ी कहा जाता है। उदाहरण के लिए आर्कियोप्टेरिक्स नामक जीवाश्म में सरीसृप तथा पक्षी दोनों वर्गों के लक्षण थे, क्योंकि आर्कियोप्टेरिक्स के एवीज यानि पक्षियों की भांति चोंच थी, इसके पंख थे और इसके पैरों की आकृति पक्षियों की तरह थी। इसके साथ ही इसकी चोंच में दांत थे, इसकी पूंछ थी तथा शरीर पर शल्कों की उपस्थिति इसके रेप्टाइल यानि सरीसृप होने का प्रमाण देती थी।
आर्कियोप्टेरिक्स एक लुप्त प्रजाति का प्राणी था, जिसके जीवाश्म प्राप्त हुयें हैं।
Similar questions