Hindi, asked by Pranabamuni6459, 1 year ago

आराम हराम है' यह नारा किसने दिया था।॥ A) महात्मा गाँधी B) जवाहर लाल नेहरू C) सरदार पटेल D) राजाराम मोहन राय

Answers

Answered by shpriyanshu
140
b is your answer......
Answered by dualadmire
81

Answer: (b) पंडित जवाहर लाल नेहरु

Explanation:

आराम हराम है का नारा आज़ाद भारत के सर्वप्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ने दिया था। उनका मानना था की काम करने और मेहनत करने से जो फल मिलता है वही सबसे अच्छा होता है और मीठा होता है।

उन्होंने यह नारा स्वतंत्रता के संग्राम के दौरान दिया था उन सबके लिए जिन्हें वह यह संदेश देना चाहते थे की देश की आज़ादी के लिए उन्हें बिना कष्ट के कुछ हासिल नहीं होगा और ऐसे समय में जब देश को उसके वीरों की ज़रूरत है तो आराम करना सही नहीं है।

वह जितना साहस दिखाएँगे और जितनी मेहनत करेंगे, उतनी ही जल्दी देश को उसकी आज़ादी मिलेगी।

Similar questions