आर्थिक क्रिया वा गैर आर्थिक क्रिया में अंतर ?
Answers
Answer:
गैर आर्थिक क्रियाएं :
गैर आर्थिक क्रियाएं व्यक्तिगत आय को घटाती हैं।
गैर आर्थिक क्रियाएं अर्थव्यवस्था में वस्तुओं और सेवाओं का प्रवाह रोकती हैं।
गैर आर्थिक क्रियाओं में वृद्धि अर्थव्यवस्था के पतन को दर्शाती हैं।
गैर आर्थिक क्रिया राष्ट्रीय आय को घटाने में योगदान नहीं देती हैं।
Answer:
आर्थिक और गैर - आर्थिक क्रियाओं में क्या अंतर है
आर्थिक क्रियाएँ-
( i ) आर्थिक क्रियाओं अंतर्गत पैसे कमाने और ( व्यय करने से सम्बंधित सभी क्रियाएँ शामिल है । ( ii ) प्राथमिक , द्वितीयक , तृतीयक क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली सभी क्रियाओं को आर्थिक क्रियाएँ कहते है । उदाहरण के लिए पशुपालक पशुपालन करता है , किसान खेती का कार्य करता है ।
गैर - आर्थिक क्रियाएँ-
( 1 ) गैर - आर्थिक क्रियाओं के अंतर्गत वे क्रियाएँ आती है जो प्रत्यक्ष रूप से धन से सम्बंधित नहीं होती । ( ii ) ये क्रियाएँ देश - सेवा , समाज सेवा , धार्मिक कर्तव्य के रूप में की जाती है । उदाहरण के लिए माँ अपने बच्चे के लिए खाना बनती है ।