आर्थिक नियोजन का अर्थ बताइए
Answers
Answer:
make my answer best
Explanation:
विभिन्न अर्थशास्त्रियों ने आर्थिक नियोजन को इस प्रकार परिभाषित किया है-
श्रीमती बारबरा बूटन के अनुसार-“आयोजन का अर्थ है एक सार्वजनिक सत्ता द्वारा विचारपूर्वक तथा जानबूझ कर आर्थिक प्राथमिकता के बीच चुनाव करना।”
डाल्टन के अनुसार-“आर्थिक नियाजेन अपने विस्तृत अर्थ में विशाल साधनों के सरंक्षक व्यक्तियों के द्वारा निश्चित उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए आथिर्क क्रियाओं का इच्छित निर्देशन है।”
रॉबिन्स के अनुसार-“योजना बनाने का अर्थ है उद्देश्य बनाकर कार्य करना, चुनाव या निर्माण करना और निर्णय सभी आथिर्क क्रियाओं का निचोड है।”
गुन्नार मिर्डल के अनुसार-“आर्थिक नियोजन राष्ट्रीय सरकार की व्यूह-रचना का एक कार्यक्रम है, जिसमें बाजार की शक्तियों के साथ-साथ सरकारी हस्तक्षपे द्वारा सामाजिक क्रिया को ऊपर ले जाने के प्रयास किये जाते है।“
उपर्युक्त परिभाषाओं से स्पष्ट है कि -
1.आर्थिक नियोजन एक ऐसी योजना है जिसमें आर्थिक क्षेत्र में राजकीय हस्तक्षेप तथा राज्य की साझेदारी होती है।
2.नियोजन निश्चित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आथिर्क क्रियाओं का निर्देशन है।
3.नियोजन का उद्देश्य सामाजिक क्रियाओं को ऊपर उठाना होता है।
4 .नियोजन उपलब्ध संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग का एक तरीका है।
5..नियोजन में उद्देश्यों का निर्धारण विचारपवू र्क तथा जानबूझकर किया जाता है।
6.उद्देश्यों के बीच प्राथमिकताएं निर्धारित की जाती है।
उद्देश्यों की पूर्ति के लिए निश्चित समय निर्धारित किया जाता है।
Explanation:
chhotunshshhshsifueg eieihdge dhudhwggeifb hsudhdhhdhde dhudbrb huf.