Hindi, asked by nivi486, 11 months ago

आर्थिक सहायता करने के कारण अपने मित्र
के प्रति आभार व्यक्त हुए एक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
6

आर्थिक सहायता करने के कारण अपने मित्र के प्रति आभार व्यक्त हुए एक पत्र लिखिए :

न्यू शिमला सेक्टर-3,

शिमला

171001

प्रिय सोहन ,

     हेल्लो सोहन आशा करता हूँ कि तुम ठीक होंगे। मैं भी अपने स्थान में ठीक हूँ | मैं पत्र के माध्यम से तुम्हारा बहुत आभार प्रकट करना चाहता हूँ | कोरोना समय में जब मेरी जॉब चली गई थी , तब तुमने मेरी बहुत आर्थिक सहायता की | इसके लिए मैं तुम्हार तुय दिल से धन्यवाद करना चाहता हूँ | मुश्किल समय में तुमने मेरा साथ दिया | यही सच्चे मित्र की पहचान होती है | मुश्किल समय में अपने और पराए का पता चलता है | तुमने मेरे हर मुश्किल समय में मेरा बहुत साथ दिया है | तुम्हारा बहुत धन्यवाद | जल्दी मिलेंगे | अपना ध्यान रखना |

तुम्हारा मित्र ,

रोशन |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4454447

शैक्षणिक भ्रमण पर जाने की अनुमति के लिए प्रधानाचार्य जी को पत्र लिखिए इन हिंदी

Similar questions
English, 1 year ago