Geography, asked by chandraprakashrathau, 2 months ago

आर्थिक उपलब्धियों के सूचक क्या हैं? उसमें जीडीपी किस प्रकार योगदान देती है?​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

भारत की आत्मा गाँवों में बसती है, यानी 70% ग्रामीण आबादी वाले देश के सम्पूर्ण विकास का जब भी संदर्भ आएगा, गाँवों को प्राथमिकता मिलनी ही चाहिये। सीधे अर्थ में कहूँ तो आत्मनिर्भर और शहरी सुविधाओं से पूर्ण गाँवों की उपस्थिति ही सम्पूर्ण विकास की द्योतक हो सकती है। साथ ही, शहरों में उभरते मध्यम वर्ग की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति भी विकसित भारत का एक आवश्यक अंग होना चाहिये। यह सर्वविदित है कि आँकड़ों में अभी भारत विश्व की सबसे तेज़ी से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है और चीन भी फिलहाल जी.डी.पी. प्रतिशत वृद्धि में हमसे पीछे है। अब सवाल यह उठाता है कि पिछली दो दशकों में हुई जी.डी.पी. वृद्धि या भविष्य में होने वाली अपेक्षित तीव्र वृद्धि सम्पूर्ण भारत के विकसित स्वरूप को बयाँ करती है या फिर इससे सिर्फ "इंडिया" ही लाभान्वित हो रहा है और इसके मुकाबले "भारत" कहीं पीछे छूट गया है।

मुझे आशा है कि आपको इस से मदद मिली है । ✔

Nsona here

Mark Me plz ☺

Answered by pritamsingha645
0

I'll tell you the mining of Hindi

Explanation:

Hindi is our national language so Hindi is a compulsory in India so Hindi teacher have to spoke a pure Hindi so Hindi we use is not Hindi is I don't know thank you I m a paltu guy so don't mind

Similar questions