Social Sciences, asked by vanishika, 7 months ago

आर्थिक विकास और आर्थिक विकास वचनों भेद स्पष्ट करो​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

\pink{\huge{\underline{\underline{♡Answer♡}}}}

आर्थिक विकास का मतलब वास्तविक राष्ट्रीय आय / राष्ट्रीय उत्पादन में वृद्धि है। आर्थिक विकास का अर्थ है जीवन और जीवन स्तर की गुणवत्ता में सुधार, उदा। साक्षरता, जीवन-प्रत्याशा और स्वास्थ्य देखभाल के उपाय। Ceteris paribus, हम आर्थिक विकास की अपेक्षा करेंगे ताकि अधिक आर्थिक विकास हो सके।

आर्थिक विकास से तात्पर्य उस प्रक्रिया से है जिसके द्वारा किसी राष्ट्र की सामान्य आबादी के समग्र स्वास्थ्य, कल्याण और शैक्षणिक स्तर में सुधार होता है। इसका अर्थ प्रौद्योगिकी की प्रगति के कारण उत्पादन की मात्रा में सुधार भी है।

यह किसी देश के नागरिकों के जीवन में गुणात्मक सुधार है और मानव विकास सूचकांक (HDI) द्वारा उचित रूप से निर्धारित किया जाता है। किसी देश का समग्र विकास कई मापदंडों पर आधारित होता है जैसे कि नौकरी के अवसरों का निर्माण, तकनीकी प्रगति, जीवन स्तर, जीवन स्तर, प्रति व्यक्ति आय, जीवन की गुणवत्ता, आत्मसम्मान की जरूरतों में सुधार, जीडीपी, औद्योगिक और ढांचागत विकास , आदि।

Answered by Twinklinglights85
6

Answer:

नव औद्योगिक देश|नए औद्योगिक देश]]। इनमें से कई 1997 के एशियाई आर्थिक संकट की चपेट में आ गए थे।]] देशों, क्षेत्रों या व्यक्तिओं की आर्थिक समृद्धि के वृद्धि को आर्थिक विकास कहते हैं। राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि :- एक देश की वास्तविक राष्ट्रीय आय में वृद्धि उसके विकास का सूचक होती है । यहॅा वास्तविक राष्ट्रीय आय से आशय उस आय से है जो मय सूंचकांको के आधार पर संशोधित कर दी ग है । स्थिर मूल्यों पर राश्ट्रीय उत्पाद में वृद्धि होनी चाहिये ।

Similar questions