'आराधना' कविता का सार आप अपने शब्दों में लिखिए- class 9 hindi chapter 1 aradhna
Answers
Answered by
8
Answer:
आराधना ' प्रार्थना प्रसिद्ध मराठी कवि ' वसंत बापट ' द्वारा लिखी गई मूल मराठी प्रार्थना का हिंदी अनुवाद है । इस प्रार्थना द्वारा कवि मानवता का संदेश दे रहे हैं । कवि कहते है कि मनुष्य का शरीर और मन मंदिर के समान है । यहाँ सदैव सत्यता , सुंदरता तथा मांगल्य की आराधना होनी चाहिए । इन्सान को दुखी लोगों के दुःख को समझकर उनकी सहायता करनी चाहिए । दुर्बलों की रक्षा करनी चाहिए । जीवन में नई रोशनी लाने की मन में इच्छा होनी चाहिए । मन में सदा सुंदरता की आशा होनी चाहिए । मानव कल्याण के लिए जीने की प्रबल इच्छा होनी चाहिए । सभी को शौर्य और धैर्य प्राप्त हो । सब के मन से सारा राग तथा द्वेष मिट जाए । मानव एकता और विश्व बंधुत्व की जो हम सदा से कल्पना कर रहे है वह पूरी हो जाए ।
Similar questions