आर्य सीनियर डील क्या यह करेक्ट हैआर्य सीरियल
Answers
प्राइवेटस्कूलोंद्वारा 134-ए के तहत एडमिशन के लिए सीटों का ब्यौरा नहीं देने और दी गई जानकारी करेक्ट नहीं देने पर डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा ने 157 प्राइवेट स्कूलों को जनरल शो कॉज नोटिस जारी करने के लिए निर्देश दिए हैं। विभाग ने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि जिन स्कूलों ने जानकारी विभाग को नहीं दी, क्यों उनकी मान्यता/ एनओसी को रद्द कर दिया जाए। डायरेक्टर ने पत्र को जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को भेज दिया है। विभाग आगामी कार्रवाई में लगा है। ऐसे में प्राइवेट स्कूलों में पत्र जारी होने के बाद हड़कंप मच गया है।
दरअसल, सभी प्राइवेट स्कूलों को 134-ए के तहत 10 प्रतिशत सीट एडमिशन के लिए रखनी होती है। स्कूलों को कक्षा के हिसाब से सीटों का ब्यौरा शिक्षा विभाग की बेवसाइट पर बीती 20 मार्च तक अपलोड करना था। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कहने के बाद भी ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों ने डाटा अपलोड नहीं किया और कई स्कूलों ने अपलोड भी किया, लेकिन उसमें फुल और सही जानकारी नहीं दी गई।
विभाग द्वारा जारी लिस्ट में अम्बाला ब्लॉक वन में 66, अम्बाला ब्लॉक टू में 52, बराड़ा ब्लॉक में 18, नारायणगढ़ ब्लॉक में 5, साहा ब्लॉक में 13, शहजादपुर ब्लॉक में 3 स्कूल शामिल हैं।
^जिन प्राइवेट स्कूलों ने 134-ए के तहत ऑनलाइन सीटों का ब्यौरा नहीं दिया। उन स्कूलों को जनरल शॉ कॉज नोटिस जारी करने के लिए विभागीय अधिकारियों को डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन ने पत्र लिखा है। साथ ही यह भी कहा कि क्यों जानकारी नहीं देने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जाए। सीटों का ब्यौरा नहीं होने से कई बच्चे एडमिशन से रह जाते हैं। सुधीरकालड़ा, खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक टू, अम्बाला कैंट।