Hindi, asked by chaitanyakatha, 1 year ago

Aarakshan ki samasya nibandh

Answers

Answered by Anonymous
99
 Namskar

1. भूमिका:आरक्षण (Reservation) का अर्थ है सुरक्षित करना । हर स्थान पर अपनी जगह सुरक्षित करने या रखने की इच्छाप्रत्येक व्यक्ति को होती है, चाहे वह रेल के डिब्बे में यात्रा करने के लिए हो या किसी अस्पताल में अपनी चिकित्सा कराने के लिए विधानसभा या लोकसभा का चुनाव लड़ने की बात हो तो या किसी सरकारी विभाग में नौकरी पाने की । लोग अनेक तरह की दलीलें (Arguments) देकर अपनी जगह सुनिश्चितकरवाने और सामान्य प्रतियोगिता से अलग रहना चाहते हैं ।





2.आरक्षणके आधार:आरक्षण पाने का कोई आधार होना आवश्यक है । रेल, बस आदि में सफर करना हो, तो आरक्षण के लिए किराये म्र छ द्व8 के अलावा कुछ अतिरिक्त राशि देना आवश्यक होता है, अन्यथा आपको भीड़में या पंक्ति में रहना पड़ेगा ।गारंटी नहीं कि आप यात्रा कर पायेंगे अथवा नहीं । यदि कहीं अस्पताल में आपको चिकित्सा करवानी हो या किसी डॉक्टर से इलाज कराना हो,तो अतिरिक्त राशि दीजिए नहीं तो आपको अच्छी सुविधा या अच्छी चिकित्सा नहीं मिल सकती ।यदि आप चुनाव में जीतना चाहते हैं तो किसी बड़ी जनसंख्या वाली जाति या धर्म का होना जरूरी है अथवा किसी आरक्षित जाति का होना जरूरी है । किसी सरकारी विभाग में नौकरी कम अंकों पर मिल जाए, इसके लिए भी किसी खास जाति का होना आवश्यक होता है ।इस प्रकार जाति, धर्म धन आदि आज हमारे समाज में सुविधाओं को सबसे पहले और सबसे अधिक पाने का आधार हैं । यहीं नहीं कुछ खास पदों पर होना भी आरक्षण पाने के लिए जरूरी समझा गया है ।



3.लाभ-हानि:आरक्षण वास्तव में समाज के उन्हीं लोगों के लिए हितकर हो सकता है जो अपंग हैं किंतु शिक्षा और गुण होते हुए भी अन्य लोगों से जीवन में पीछे रह जाते हैं । उन गरीब लोगों केलिए भी आरक्षण आवश्यक है जो गुणी होते हुए भी गरीबी में जीवन बिता रहे हैं ।केवल जाति, धर्म और धन के आधार पर आरक्षण से गुणी व्यक्तियों को पीछे धकेल कर हम देश को नुकसान ही पहुँचा रहे हैं । यह देश जाति-धर्म, धनी-गरीब आदि आधारों पर और अधिक विभाजित होता जा रहा है ।



4. उपसंहार:आज यदि हम देश को उन्नति (Progress) कीओर ले जाना चाहते हैं और देश की एकताबनाये रखना चाहते हैं, तो जरूरी है कि आरक्षणों को हटाकर हम सबको एक समान रूप से शिक्षा दें और अपनी उन्नति का अवसर पाने कामौका दें ।


Hope it Helps
Attachments:
Similar questions
Math, 1 year ago