• आरती की रिपोर्ट के हिसाब से हीमोग्लोबिन कम-से-कम कितना होना चाहिए था?
• आरती का हीमोग्लोबिन कितने दिनों में कितना बढ़ पाया?
• अखबार की रिपोर्ट में अनीमिया से होने वाली परेशानी के बारे में क्या लिखा है?
• क्या तुम्हें या तुम्हारे घर में किसी को खून टेस्ट की ज़रूरत पड़ी है? कब और क्यों?
• खून टेस्ट से क्या पता चला था?
• क्या तुम्हारे स्कूल में कभी हैल्थ (स्वास्थ्य) जाँच हुई है? डॉक्टर ने तुम्हें क्या बताया?
Answers
◉ आरती की रिपोर्ट के हिसाब से हीमोग्लोबिन कम-से-कम कितना होना चाहिए था?
▬ आरती की रिपोर्ट के अनुसार हीमोग्लोबिन कम से कम 12 ग्राम तक होना चाहिये।
◉ आरती का हीमोग्लोबिन कितने दिनों में कितना बढ़ पाया?
▬ आरती का हीमोग्लोबिन तीन महीनों में लगभग 2.5 ग्राम बढ़ा है।
◉ अखबार की रिपोर्ट में अनीमिया से होने वाली परेशानी के बारे में क्या लिखा है?
▬ अखबार में अनीमिया से होने वाली समस्याओं के बारे में लिखा गया है। अनीमिया से शरीर बेहद कमजोर हो जाता है और यह मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से शरीर को प्रभावित करता है। अनीमिया से बच्चों पर अधिक असर होता है और वह इसके कारण बेहद कमजोर हो जाते हैं।
◉ क्या तुम्हें या तुम्हारे घर में किसी को खून टेस्ट की ज़रूरत पड़ी है? कब और क्यों?
▬ हमारे घर के कई सदस्यों को कई बार खून टेस्ट की जरूरत पड़ी है। अभी पिछले महीने ही मेरी माँ बीमार हो गई तो डॉक्टर ने उनका खून टेस्ट कराने के लिए कहा। लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी अर्थात जिस बीमारी आशंका में डॉक्टर ने उनका खून टेस्ट कराने किये कहा था, वह बीमारी कंफर्म नहीं हुई थी। डॉक्टर अक्सर किसी बीमारी की आशंका में खून टेस्ट कराने के लिए बोलते हैं।
◉ खून टेस्ट से क्या पता चला था?
▬ खून टेस्ट से पता चला कि उनकी मलेरिया नही था। डॉक्टर ने उनको मलेरिया की आशंका में खूट टेस्ट कराने के लिये बोला था।
◉ क्या तुम्हारे स्कूल में कभी हैल्थ (स्वास्थ्य) जाँच हुई है? डॉक्टर ने तुम्हें क्या बताया?
▬ हमारे स्कूल में हर महीने हम सभी विद्यार्थियों का हेल्थ चेकअप होता है।अभी पिछले महीने ही हमारा हेल्थ चेकअप हुआ तो मुझे एकदम स्वस्थ पाया गया। मेरे एक साथी की जांच में उसे अस्वस्थ पाया गया और उसके शरीर में खून की कमी पाई गई। बाकी हमारी कक्षा के सारे विद्यार्थी स्वस्थ थे।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“मच्छरों की दावत”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ - 8)
इस पाठ संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंको पर क्लिक करे..
"अगर तुम्हारे घर या स्कूल के आस-पास तालाब या नदी हो तो उसे देखने जाओ।
• क्या पानी में या उसके आस-पास हरी-हरी काई दिखाई दे रही है?
• तुमने काई और किन-किन जगहों पर देखी है?
• क्या किनारे पर या पानी में कुछ पौधे दिख रहे हैं? उनके नाम पता करो।
उनके चित्र अपनी कॉपी में बनाओ।
• इन्हें लगाया गया है या फिर ये अपने-आप ही उग गए हैं?
• पानी में और क्या-क्या दिख रहा है? सूची बनाओ।"
https://brainly.in/question/16029472
• क्या तुम किसी को जानते हो जिसे कभी मलेरिया हुआ हो? कैसे पता लग पाया था कि उन्हें मलेरिया है? • उन्हें मलेरिया होने पर क्या-क्या तकलीफ़ हुई?
• मच्छरों के काटने से और कौन-कौन-सी बीमारियाँ होती हैं?
• कौन-से मौसम में मलेरिया ज्यादा फैलता है? क्यों?
• मच्छरों से बचने के लिए तुम्हारे घर में क्या-क्या उपाय किए जाते हैं? अपने साथियों से भी पता करो कि वे बचाव के लिए क्या करते हैं।
• यहाँ पर खून की जाँच की रिपोर्ट डी गई है| इसमें किन शब्दों से पता चल रहा है की मरीज़ को मलेरिया है?
https://brainly.in/question/16029478
Answer:
rtyrybgbgxhgifhdngvr8ymjjroucfjgg