English, asked by robinchaudharyfbd8, 3 months ago

आरतीय सेना के सभी रको के लिए वीरता पुरस्कारों की शुरुभात कब की गयी?​

Answers

Answered by yuvrajsinghtomar76
1

Answer:

भारतीय सेना के युद्ध सम्मान उन उल्लेखनीय सेवा देने वाले सैनिको को दिए जाते है जिन्होंने शांति अथवा युद्ध काल में अपनी विशेष सेवाए दी। भारतीय सशस्‍त्र सेनाएँ सैन्य सम्मान के असंख्य पदको की पात्र हैं। असाधारण बहादुरी और साहस के लिए इन्हें सम्मानित किया जाता है, साथ ही साथ युद्ध और शांति के दौरान अनेको सेवा और अभियान पदक से सम्मानित किया गया है।

Explanation:

brainlist da do plz

Answered by mirajansari7866
0

Answer:

आपका क्वेस्चन ग़लत हे

Explanation:

26 जनवरी 1950 से इसकी शुरुआत हुई थी. इस मेडल को 16mm नीले और 16mm केसरिया रंग के रिबन के साथ पहना जाता है. वरियता में यह महावीर चक्र के बाद आता है. शांति के दौरान यानी जब युद्ध नहीं हो रहा होता है, तब भी सेना के जवानों को वीरता पुरस्कार दिए जाते हैं

Similar questions