Aarti Chetan past me Surya's ka Sunder chitratmak varnan Hai aapne bhi Suraj ko doobte hue dekha Hoga uska varnan Apne subdomain kijiye
Answers
Answered by
2
सूर्यास्त के समय सभी पक्षी घोसलों में जाना प्रारंभ कर देते हैं।
वह दिनभर की थकान को निकालने के लिए तैयार हो जाते हैं। आकाश में लाल, पीले तथा संतरी रंग बिखर जाते हैं।
दूर से अस्त होता सूर्य भगवान के मस्तक के पीछे बने चक्र के समान प्रतीत होता है।
शाम घिर आती है और आकाश सिलेटी रंग का होने लगता है।
सूर्य का आकार बहुत बड़ा दिखाई देने लगता है तथा उसे नंगी आँखों से देखने में परेशानी नहीं होती है।
समुद्र तट पर सूर्यास्त का नज़ारा देखते ही बनता है।
Similar questions