Science, asked by Aash1724, 1 year ago

आसुत जल विद्युत का होता है|
(अ) कुचालक
(ब) सुचालक
(स) अ व ब दोनों
(द) दोनों नहीं।

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

आसुत जल विद्युत का होता है|

(अ) कुचालक

(ब) सुचालक

(स) अ व ब दोनों

(द) दोनों नहीं।

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (स) अ व ब दोनों

स्पष्टीकरण ⦂

आसुत जल विद्युत का चालन नही करता है, लेकिन इसे विद्युत चालन के योग्य बनाया जा सकता है।

  • इसका कारण ये है कि आसुत जल की प्रकृति उदासीन होती है। आसुत जल एक द्रव है और किसी द्रव में भी विद्युत का चालन हो सकता है लेकिन उसके लिये द्रव की प्रकृति अम्लीय, लवणीय या क्षारीय होनी आवश्यक है। चूंकि आसुत जल की प्रकृति उदासीन होती है, इसलिये ये विद्युत का चालन नही कर सकता।
  • परन्तु आसुत जल को विद्युत के चालन योग्य बनाया जा सकता है। आसुत जल में चुटकी भर नमक डालिये, इससे उसकी उदासीन प्रकृति समाप्त हो जायेगी और वो विद्युत का चालन करने लगेगा।
Similar questions