Political Science, asked by aakashchouhan77488, 1 month ago

आसियान के प्रमुख उद्देश्य को स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by rahulmaurya96166
10

Answer:

आसियान का मुख्य उद्देश्य क्या है?

8 जवाब

राजेश कुमार चौधरी, सोचता हु रेतीले धोरो को देखकर (1974 से - अभी तक)

1 साल पहले जवाब दिया गया · लेखक ने 999 जवाब दिए हैं और उनके जवाबों को 22.6 लाख बार देखा गया है

आसियान क्या है ?

आसियान दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों का संगठन है. आसियान का पूरा नाम एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एसिएन नेशन है. दरअसल आसियान से पहले भी एक संगंठन था जिसका नाम था एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशिया, जिसमें फिलिपींस, फेडरेशन ऑफ मलाया और थाईलैंड थे. आसियान ने इसी की जगह ली.

8 अगस्त 1967 को इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस, सिंगापुर और थाइलैंड के विदेश मंत्रियों ने बैंकॉक में आसियान का गठन किया, जिसे बैंकॉक डिक्लेयरेशन भी कहा जाता है.

बाद में इसमें पांच और देश शामिल हुये. साल 1984 में ब्रुनेई, 1995 में वियतनाम, 1997 में लाओस और म्यांमार और सबसे आखिर में 1999 में कंबोडिया इसमें शामिल हुआ. इस समय आसियान में कुल 10 सदस्य देश हैं जिसका मुख्यालय इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में है.

आसियान का उद्देश्य क्या है ?

आसियान का मुख्य उद्देश्य दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों के बीच में अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, राजनीति, सांस्कृतिक और आपसी क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करना है.

Similar questions