aasahyog aandolan gandhi ji ne wapas kyu liya.?
Answers
Answer:
असहयोग आंदोलन के दौरान 5 फ़रवरी, 1922 में हुए चौरी-चौरा घटना के बाद गाँधी जी ने उस आंदोलन को वापस ले लिया।
चौरी-चौरा घटना के दो दिन पहले असहयोग आंदोलन के तहत कुछ प्रत्याशी मीट के बढ़ते दामो का विरोध कर रहे थे, जिसके दौरान उस विरोध प्रदर्शन के कुछ नेताओं को अरेस्ट कर लिया गया। दो दिन उपरांत अपने नेताओं की रिहाई के लिए पुलिस चौकी के सामने प्रदर्शन किया गया जिसके दौरान पुलिस कर्मियों ने उन प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। भीड़ के भड़क जाने पर पुलिस कर्मियों ने अपने बचाव के लिए पुलिस चौकी में शरण ली। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने उस पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया जिसमें अनेक पुलिसवालों की मृत्यु हो गयी।
इसी कारणवश गांधी जी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया।
.
.
.
Hope this will help u....
Answer:
ASAHYOG AANDOLAN GANDHI JI DWARA 1930 MEIN ANGREZ AEVAM
ANGREZI UTPADO SE MUKT BHARAT BANANE KE LIYE SHURU KIYA GAYA THA MAGAR EKTA KA ABHAV HONE KE KARAN YEH AANDOLAN SAMAAPT KARNA PRA THA