आसमान में 10 तारे हैं अगर दो तारे छुप जाए तो कितने बचे
Answers
Answer:
areee janab chupege kaha
10 k das hi bachenge
Aasman to khali h chupne k liye koi jagha b chahiye na
Explanation:
सितारों से आगे जहां और भी हैं.... अब इसी जहान को समझने के लिए इंसान एक बड़ा कदम उठाने को तैयार है.
ब्रह्मांड के रहस्यों की अनदेखी, अलसुलझी गुत्थी सुलझाने की दिशा में एक बड़ा कदम है जिया टेलीस्कोप.
जिया न सिर्फ़ सितारों की गिनती करेगा बल्कि उनके बारे में आकंड़े भी एकत्रित करेगा.
इससे सितारों के उद्गम, आकाशगंगा की आयु, उसके जन्म जैसे जटिल सवालों के जवाब मिल सकेंगे.
समयातीत फ़िल्म
कैंब्रिज विश्वविद्यालय के गेरी गिलमोर के अनुसार 1990 में शुरू हुए इस अंतरिक्ष अभियान का लक्ष्य लाखों सितारों वाली आकाशगंगा के मध्य और उससे आगे तक का मानचित्र बनाना है.
वैज्ञानिकों के बीच इसे लेकर बहुत बहस हुईं कि क्या यह संभव है. अगर हां, तो इससे हमारे ब्रह्मांड के बारे में बहुमूल्य जानकारी का ख़ज़ाना हाथ लग सकता है.
यह असंभव लगने वाली मशीन तैयार कर अंतरिक्ष में भेजी जा रही है. शुक्रवार को यूरोपीय स्पेस एजेंसी के जिया टेलीस्कोप को फ्रेंच गुएना ले जाया गया जहां मध्य नवंबर में उसके लॉंच की तैयारियां की जाएंगी.
यह उपग्रह आकाश का सबसे वृहद नक्शा खींचेगा. जो आने वाले कई दशकों तक खगोल जगत को दिशा दिखाता रहेगा.
जिया अरबों सितारों पर बारीक नज़र रखेगी और हर एक का विस्तृत ब्यौरा तैयार करेगी.