Hindi, asked by shivanijamdade996, 11 months ago

आसमान में रंग - बिरंगी पतंगों को देखकर आपके मन में कैसे खयाल आते हैं ? लिखिए

Answers

Answered by maanik8
9

: रंग-बिरंगी पतंगों को देखकर लगता है मानो हम भी पतंग के समान होते। सबका ध्यान हमारी ओर होता। हम हर दिशा में मज़े से उड़ पाते और जब दिल करता नीचे आ जाते। बहुत से बच्चों की खुशी और आनंद के हम कारण होते। हमारे कारण उनका जीवन उत्साह से भर जाता।

Answered by Anonymous
10

Explanation:

आसमान में रंग बिरंगी पतंगों को देखकर मेरा मन प्रसंता से भर उठता है तथा पतंग जैसे ऊंचाइयों तक पहुंचने की महत्वाकांक्षा सा जीवन में ना केवल अपने अपितु अपने से संबंधित सभी के जीवन में अनगिनत रंग भरने की हसरत हमारे मन में उत्पन्न होने लगती है सचमुच में पतंग जैसे नहीं तो नूतन ऊंचाइयों को स्पष्ट करना चाहती हूं ऐसी प्रेरणा रंग बिरंगी आसमान में उड़ती हुई पतंग को देखकर मिलती है

Similar questions