Hindi, asked by sakshamking819, 23 hours ago

आसमान में तारों को देखकर आपके मन में क्या विचार क उत्पन्न होते है​

Answers

Answered by rbkg1627
6

Answer:

आज मुझे रोको ना।टोको ना।मैं छूके देखूं तो जरा यह सचमुच का आसमां है।या धुंध की कोई चादर सी बनी है । आसमान में कितने तारे टिमटिममा रहे हैं । मुझको देख सब ही मुस्कुरा रहे हैं। शायद इनको पता है ये हमको ताक रहे हैं। बातें तो करना चाहते हैं वह भी मुझसे लेकिन उनको बात करने की आदत नहीं बनी है। मैं छू के देखो तो जरा।यह सचमुच का आसमां है।या धुंध की कोई चादर सी बनी है। चंदा ने मुझको रोका। चांदनी ने मुझको टोका ।तूं हमसे ।बातें कर। सबसे पहले पड़ती है। हम पे तेरी नजर । मैं मन ही मन मुस्काया। फिर चंदा को समझाया। तुम 4 दिन मन को बहला ते हो। फिर घटते चले जाते हो। तारे तो यूं ही टिमटिमाते हैं ।सबके मन को लुभाते हैं। इतना सुन के चंदा कुछ ना बोला। लेकिन चांदनी हम पर ।गुस्सा कर ऑन तनी है। मैं छूके देखूं तो जरा यह सचमुच का आसमां है। या धुंध की कोई चादर सी बनी है। आज मुझको रोको ना टोको ना मैं चुके देखूं तो जरा। ये सचमुच का आसमां है। या धुंध की कोई चादर से बनी है धुंध की कोई। चादर सी बनी है।

Answered by tushargupta0691
0

उत्तर:

हमारे आस-पास की दुनिया से खौफ हमें दयालु बनाने की क्षमता रखता है। एक अध्ययन से पता चलता है कि सितारों को देखना या एक विशाल समुद्र को देखना आपको एक अच्छा इंसान बना सकता है। शोधकर्ताओं ने पाया कि विस्मय की भावना परोपकारी, सहायक और सकारात्मक सामाजिक व्यवहार को बढ़ावा देती है।

व्याख्या:

  • और जब मैं आकाश को देखता हूं, तो मैं पवित्रता और शांति की भावना से भर जाता हूं। खुला आकाश और हवा मेरे भीतर गहराई तक पहुंचती है और मुझे खुश करती है। अनुभूति वास्तव में लुभावनी है। आकाश की विशालता, उसकी शांति, मेरे हृदय को छू जाती है।
  • सितारों को देखने से हमें इस बात पर परिप्रेक्ष्य बनाए रखने में मदद मिलती है कि हम जो मानते हैं वह हमारे जीवन में महत्वपूर्ण, भारी और कठिन है। हम सब हवा में धूल के गुबार मात्र हैं। शायद इसलिए सितारों को देखना इतना अच्छा लगता है।

इस प्रकार यह उत्तर है।

#SPJ3

Similar questions