Hindi, asked by tpratyush89, 1 day ago

आसमान में तारों को देखकर आपके मन में क्या विचार उत्पन्न होते हैं​

Answers

Answered by ansh674928
3

Answer:

तारो की चमक की सुंदरता की शीतल चांदनी आपसी मेल जोल के प्रति एक सकारात्मक सोच को जन्म देता है। आकाश में तारो को देखकर यही लगता है वहाँ आपस मे कितना प्रेम सोहार्द,स्नेह है। एकजुटता की शक्ति का महत्व जैसे विचार भी आते है।

Answered by 190010176
2

Answer:

जब मैं रात के आसमान को देखता हूं तो सबसे पहले यह मेरे दिमाग को आराम देता है और फिर सोचता हूं कि यह ब्रह्मांड कितना बड़ा है.. आकाश की ओर देखें, मुझे लगता है कि हम सभी 'कुएं में मेंढक' हैं, हम किसी भी सफलता के लिए अहंकारी हो रहे हैं या कुछ छोटी छोटी चीजों के कारण दुखी हो रहे हैं, जो वास्तव में मायने नहीं रखती हैं.. हम सिर्फ प्रकृति हैं और कुछ नहीं.... वहाँ बड़ा ब्रह्मांड है जो हमारे लिए कुछ भी नहीं है, हम सब आत्मकेंद्रित होते जा रहे हैं ... इस दृष्टिकोण के बारे में हमें सोचना होगा।

Explanation:

Similar questions