Hindi, asked by vgtacharya13, 10 months ago

आसमान में उड़ता गुब्बारा फट गया। 'आसमान में उड़ता' में पदबंध है – *

2 points

(क) संज्ञा पदबंध

(ख) सर्वनाम पदबंध

(ग) विशेषण पदबंध

(घ) क्रिया पदबंध

Answers

Answered by bhatiamona
2

आसमान में उड़ता गुब्बारा फट गया। 'आसमान में उड़ता' में पदबंध है –

इसका सही जवाब है :

(क) संज्ञा पदबंध

व्याख्या :

संज्ञा पदबंध : जब एक से अधिक पद मिलकर संज्ञा का काम करें , तो उस पदबंध को संज्ञा पदबंध कहते है | जब किसी वाक्य में पदबंध में कोई नाम जैसे कि व्यक्ति का नाम या स्थान का यानि संज्ञा आती है तो वह संज्ञा पदबंध कहते है |

संज्ञा पदबंध के उदाहरण

  • आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र महेश बहुत बुद्धिमान है।
  • संस्कृत पढ़ाने वाले गुरुजी ने मुझे एक अति सुंदर और उपयोगी पुस्तक दी।
  • किसी व्यक्ति या समाज का उत्थान अनुशासन पर निर्भर है।
Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

आसमान में उड़ता गुब्बारा फट गया। 'आसमान में उड़ता' में पदबंध है – *

(क) संज्ञा पदबंध

Similar questions