आसमान में उड़ रही दो चिड़ियों के बीच में संवाद
Answers
sodium and potassium are very highly reactive metal they reacts with oxygen and water a lot of heat is generated in the reaction therefore stord in kerosene
Answer:
आसमान में उड़ रही दो चिड़ियों के बीच में संवाद
Explanation:
आसमान में रंग-बिरंगे पंछी उड़ रहे थे। और हमेशा की तरह दो सबसे अच्छी दोस्त माया- हरी चिड़िया और पिया- नीली चिड़िया बातचीत कर रही थीं।
माया- पिया सुप्रभात।
पिया -सुप्रभात माया।
माया- पिया उदास क्यों लग रही हो?
पिया- ऐसा नहीं है माया।
माया- पिया तुम चाहो तो बता सकती हो। मैं तुम्हारी घनिष्ट मित्र हूँ।
पिया-माया कल दुष्ट पक्षी रिया ने उस घोंसले को नष्ट कर दिया जो मैंने अपने परिवार के लिए बनाया था।
माया- इसने बहुत गलत किया। वह दुष्ट है।
पिया- अब हमारे पास इस गरमी के मौसम में रहने के लिए घर नहीं है| मैं क्या करूँ माया?
माया- पिया अगर आपको कोई दिक्कत नहीं है तो आप और आपका परिवार मेरे घोंसले में तब तक रह सकते हैं जब तक आपका नया घोंसला तैयार नहीं हो जाता।
पिया- नहीं माया मैं यह कैसे कर सकती हूं।
माया-मैं तुम से विनती करती हूं पिया आओ मेरे साथ रहो।
पिया- धन्यवाद माया तुम ही मेरी सच्ची मित्र हो।
ऐसे और प्रश्नो के लिए नीचे क्लिक करें:-
https://brainly.in/question/2446612
#SPJ3