आशंका और भय में अंतर स्पष्ट कीजिये
Answers
आशंका और भय में अंतर
आशंका और भय में बहुत बड़ा अंतर है, आशंका एक अनिश्चित घटना के प्रति पूर्वानुमान से संबंधित है। वह घटना घटित नहीं हुई है लेकिन उसके घटित होने की संभावना हो, तो उसे आशंका कहते हैं। जबकि भय किसी घटना के कारण उत्पन्न हुआ मनोभाव है। एक भयानक घटना जिसके कारण मन में नकारात्मक मनोभावों उत्पन्न हुआ हो। वह भयानक घटना कोई हिंसात्मक घटना हो सकती है या कोई दुखद घटना हो सकती है जिससे मन में नकारात्मक मनोभाव उत्पन्न होते हैं, डर उत्पन्न होता है।
भय डर का सूचक है। भय एक निश्चित प्रक्रिया है, जो किसी भयानक घटना के घटित होने पर या घटित होने के निश्चित संभावना होने पर उत्पन्न होता ही है। जबकि आशंका किसी भविष्य में घटने वाली घटना के प्रति एक पूर्वानुमान है जो जरूरी नहीं कि वह घटना घटित ही हो।
Answer:
ashanka mtlb kisipar shak aur bhay mtlb kisise darna. Please mark it as the brainliest answer