Hindi, asked by seemarana3518, 2 days ago

आश्रम की अनुमानित लागत नीचे लिखे गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए मुझे मालूम हुआ है कि प्रमुख लोगों की इच्छा यह है कि अहमदाबाद में यह प्रयोग 1 वर्ष तक किया जाए यदि ऐसा हो तो अहमदाबाद को ऊपर बताया गया सब खर्च उठाना चाहिए मेरी मांग से यह भी है कि मुझे पूरी जमीन और मकान भी दे दें तो बाकी खर्च में कहीं और से या दूसरी लूंगा अब विचार बदल गया है इसलिए ऐसा लगता है कि एक बार इसमें कुछ कम दोनों का खर्च उठाने के लिए तैयार हो तो खाने के खर्च कर सकता हूं क्योंकि मैंने तैयार किया है ​

Answers

Answered by sunilaswal1975
3

Explanation:

Question 1.

किसे क्या बात मालूम हुई ?

Answer

Answer: गांधी जी को यह बात मालूम हुई कि प्रमुख लोगों की यह इच्छा है कि अहमदाबाद में आश्रम स्थापित कर चलाने का प्रयोग एक वर्ष तक किया जाय।

Question 2.

गांधी जी की क्या माँग थी?

Answer

Answer: गांधी जी की माँग तो यह भी थी कि यदि अहमदाबाद पूरी ज़मीन और मकान आदि दे दे तो, वे बाकी खर्च कहीं और से जुटा लेंगे।

Question 3.

विचार लगने पर क्या लगता है?

Answer

Answer: विचार बदलने पर ऐसा लगता है कि वर्ष या इससे कुछ कम दिनों के खर्च अहमदाबाद को उठाना चाहिए।

Question 4.

लेखक सारे खर्चों का प्रबंध स्वयं कब कर लेगा?

Answer

Answer: लेखक सारे खर्चों का प्रबंध स्वयं तब कर लेगा जब अहमदाबाद ज़मीन और मकान दे दे।

Question 5.

प्रमुख लोगों की इच्छा है-

1. वाक्य के रेखांकित अंश में कारक के नाम बताइए।

Answered by ishaanvi1627
0

one min i want five mins to write answer

Similar questions