Hindi, asked by singhrajmohan2178, 6 months ago

आश्रम के अतिथि और संस्मरण' पाठ के आधार पर बताइए कि गाँधी जी के जीवन की कौन-सी विशेषता अपने जीवन में अपनाना चाहेंगे और क्यों? ​

Answers

Answered by pinkydevibth
3

Answer

महात्मा गांधी के जीवन से सीखने योग्य 10 बातें।

1.) "जो हम सोचते हैं वही हम बन जाते हैं"

महात्मा गांधी का मानना था कि "जो हम सोचते हैं वही हम बन जाते हैं" अगर हम यह सोचेंगे कि हमें लक्ष्य तक पहुंचने से पहले असफल हो जाएंगे, तो असल जिंदगी में भी वैसा ही होगा हमारा मन सकारात्मक और नकारात्मक विचारों से हमेशा भरा रहता है, लेकिन हमें नकारात्मक विचारों को मन से हटा देना चाहिए और सकारात्मक विचारों को मन में रखने का प्रयास करना चाहिए।

2.) "कभी हार मत मानो और लगातार प्रयास करते रहो"

महात्मा गांधी जी को अपने जीवन में भारत के आजादी के लिए कई बार जेल जाना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार भारत की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे, इसी तरह हमें भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहना चाहिए।

3.) "आपके घर में आपकी प्राथमिकता कौन दर्शाते है"

अगर आपके जीवन का लक्ष्य बहुत महत्वपूर्ण है और हम उसे पूरा करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रहे हैं, तो हमें अपनी प्राथमिकता के बारे में सोचना चाहिए. इसका अर्थ क्या है की हम अपने लक्ष्य को लेकर गंभीर नहीं हैं आपको अपनी प्राथमिकता अपने लक्ष्य को देने चाहिए।

4.) "लक्ष्य का रास्ता भी लक्ष्य जैसा सुंदर होता है"

महात्मा गांधी एक मजबूत चरित्र वाले आदमी थे वह भारत की आजादी के लिए वह ऐसा कोई भी विधि अपनाना नहीं चाहते थे , जिससे उनकी अंतरात्मा को ठेस पहुंचे इसलिए उन्होंने भारत को आजाद कराने के लिए हिंसा का सहारा ना लेकर ,अहिंसा का सहारा लेना पड़ा था उसी तरह हमें भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए एक नैतिक मार्ग का सहारा लेना चाहिए।

5.) "इमानदारी से "ना" कहना बेईमानी से "हां" कहानी से कई बेहतर है"

अक्सर लोग दूसरे लोगों को नाराज ना करने के लिए ना करने के बजाय हां कर देते हैं वह अक्सर उन लोगों के साथ कई गतिविधियां में बिना अपनी दिलचस्पी के हिंसा भी लेते रहते हैं महात्मा गांधी का कहना था दूसरों को खुश करने के लिए की गई हां आपको कहीं भी नहीं ले जाती दूसरी तरफ ही आपकी जिंदगी को आक्रोश के तरफ ले जाती है।

6.) "शांति आपको अपने अंदर से ही है"

7.) "सद्भावना से किया गया काम आपको खुशी देगा"

8.) "माफ करना मजबूर लोगों की निशानी है"

9.) "मानसिक शक्ति शारीरिक शक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण है"

10.) "अगर आप अपने जीवन में परिवर्तन करना चाहते हैं तो अपने आपको बदलो"

गांधी जी की मै यह 10 बातें में अपनाना चाहूंगी।

Explanation:

Please follow me please yaar please

Answered by SHIVA72552y
1

Answer:

mark my answer as brainliest answer please

Similar questions