Hindi, asked by priya46006, 4 months ago

आश्रय की चेष्टाओं को क्या कहा जाता है ?
(क) स्थायी भाव
(ख) विभाव
(ग) अनुभाव
(घ) संचारी भाव​

Answers

Answered by shishir303
2

सही विकल्प होगा...

➲ (ग) अनुभाव

आश्रय की चेष्टाओं को अनुभाव कहा जाता है।

व्याख्या :

अनुभाव से तात्पर्य उन भावों से है जो विभावों के बाद उत्पन्न होते हैं अर्थात अनुभवों का तात्पर्य पीछे से होता है। अनुभाव स्थाई भावों के बाहरी लक्षण होते हैं। इनके द्वारा रति आदो भावो का अनुभव होता है, इसीलिए इन्हें अनुभाव कहा जाता है। अनुभाव आंतरिक भावों के बाहरी व्यंजक के रूप में जाने जाते हैं।

उदाहरण के लिए क्रोध में नथुनों को फुलाना अथवा आँखें लाल हो जाना आदि सभी अनुभावों के लक्षण हैंं।

किसी रसोत्पत्ति में आलंबन की चेष्टाओं को उद्दीपन और आश्रय की चेष्टाओं को अनुभाव कहा जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions