Hindi, asked by tiwarideendayal, 3 months ago

आशा शीर्षक स र्ष े संबंधित कोई कहानी, लेख अथवा

कविता लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

कविता

आशा का दीप जलते-जलते,

कोई झरोखा कल खुलेगा,

पथ आलोकित फिर होगा,

कल एक बेहतर दिन होगा।

अगर ढूंढ लाई जिंदगी सौ बहाने रुलाने के,

और आ गए अवरोध कई कठिन सभी हराने के,

हिम्मत की सीढ़ी चढ़ते-चढ़ते,

हजार हटेंगी बाधाएं हंसना भी मुमकिन होगा,

कल एक बेहतर दिन होगा।

रात अंधेरी ही होगी न,

आंख मूंदकर कट जाएगी,

नैनों में सपने बुनते-बुनते,

कोई किरण सुबह आएगी,

सवेरा तो स्वर्णिम होगा,

कल एक बेहतर दिन होगा।

कुदरत सबको देती हैरानी,

पत्थर कट उग आते वृक्ष,

मरुभूमि में मिल जाता पानी,

अधर में पंख भरते-भरते,

रुक न जाना ओ पंछी,

मिलता तुझको साहिल होगा,

कल एक बेहतर दिन होगा।

कल एक बेहतर दिन होगा,

मनचाहा जब हासिल होगा,

कल एक बेहतर दिन होगा

शीर्षक

मेहनत करनेवाले की कभी हार नहीं होती है

Similar questions