Aashay spasht kijiye ..
'' ab tum aise sansar main jaogi,jo tumhari piche chode huye sansar se ekdam bhinn hoga''
Answers
Answered by
17
HEY
यह शब्द कर्नल खुल्लर ने बचेंद्री पाल को तब कहे थे, जब वह एवरेस्ट पर पहुँच चुकी । उनके इन शब्दों का आशय इस प्रकार हैं कि पहले तुम जिस संसार में थी वहाँ तुम्हें कोई नहीं जानता था अर्थात तुम अन्य मनुष्यों की भांति ही थी परन्तु अब तुम ऐसे संसार में वापस आओगी, जहाँ सब तुम्हें जानते
होगें। अर्थात तुमने ऐसा कार्य किया ही जिसके कारण पूरा देश तुम्हें जानने लगेगा और तुम सबके लिए एक विशेष व्यक्ति के समान होगी।
HOPE THIS HELPS YOU
MARK AS BRAINLIEST PLEASE
यह शब्द कर्नल खुल्लर ने बचेंद्री पाल को तब कहे थे, जब वह एवरेस्ट पर पहुँच चुकी । उनके इन शब्दों का आशय इस प्रकार हैं कि पहले तुम जिस संसार में थी वहाँ तुम्हें कोई नहीं जानता था अर्थात तुम अन्य मनुष्यों की भांति ही थी परन्तु अब तुम ऐसे संसार में वापस आओगी, जहाँ सब तुम्हें जानते
होगें। अर्थात तुमने ऐसा कार्य किया ही जिसके कारण पूरा देश तुम्हें जानने लगेगा और तुम सबके लिए एक विशेष व्यक्ति के समान होगी।
HOPE THIS HELPS YOU
MARK AS BRAINLIEST PLEASE
Similar questions