Hindi, asked by manishabharti6316, 6 months ago

आशय स्पष्ट कीजिए
1, नेचर की सहनशक्ति की एक सीमा होती है। नेचर के गुस्से का एक नमूना कुछ साल पहले बंबई में देखने
को मिला था।
जो जितना बड़ा होता है उसे उतना ही कम गुस्सा आता है।
2.​

Answers

Answered by Anonymous
40

1. नेचर की सहनशक्ति की एक सीमा होती है। नेचर के गुस्से का एक नमूना कुछ साल पहले बंबई में देखने को मिला था।

\sf\red{उत्तर:} नेचर हमारी गलतियों को बहुत हद तक बर्दाश्त करता है। लेकिन जब हम वो हदें पार कर जाते हैं तो फिर नेचर अपना गुस्सा दिखाता है। यह हमें प्राकृतिक विपदाओं और उनसे आई तबाही के रूप में दिखता है।

2.जो जितना बड़ा होता है उसे उतना ही कम गुस्सा आता है।

\sf\red{उत्तर:} छोटे प्राणियों और छोटे दिल के लोगों को जल्दी गुस्सा आता है। लेकिन उनका गुस्सा भी क्षणिक होता है। बड़े प्राणियों और बड़े दिल वाले लोगों को देर से गुस्सा आता है। लेकिन जब उन्हें गुस्सा आता है तो फिर सामने वाले की खैर नहीं होती।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Answered by geyirsora123456
11

Answer :thanks ......................

Similar questions