Hindi, asked by AditiAashwi, 6 months ago

आशय स्पष्ट कीजिए
(ख) कोई अपने जिस्म की हरारत और दिल की धड़कन देकर भी उसे लौटाना चाहे तो वह पक्षी अपने सपनों के गीत दोबारा कैसे गा सकेगा!​

Answers

Answered by Anonymous
75

Explanation:

  1. लेखक करना चाहता है कि सलीम अलीकी मृत्यु के बाद वैसा प्रकृती प्रेमी और कोई नही हो सकता सलीम अली रुपी पक्षी मौत की गोद में सो चुका हैअंतः अब अगर कोई अपने दिल की धडकन उस के दिल में भर भी दे और अपने शरीर की हलचल ऊसके शरीर में डाल भी दे तभी वह पक्षी फिरसे वैसा नही होसकता क्युकी उसके सपने अपने ही शरीर और आपनी धडकन से उपजे थे आशय है कि मृत व्यक्ति को कोई जीवित नही कर सकता हम चाहे कुछ भी करले पर उस्मे कोई हरकत नही ला सकते I
Answered by Anonymous
56

मृत्यु ऐसा सत्य है जिसके प्रभाव स्वरूप मनुष्य सांसारिकता से दूर होकर चिर निद्रा और विश्राम प्राप्त कर लेता है। उसका हँसना-गाना, चलना-फिरना सब बंद हो जाता है। मौत की गोद में विश्राम कर रहे सालिम अली की भी यही स्थिति थी। अब उन्हें किसी तरह से पहले जैसी अवस्था में नहीं लाया जा सकता था।

Similar questions